नईदिल्लीलीक्स... इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का किया सूपड़ा साफ। तीनों मैचों में बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम 105 रन पर सिमटी
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 256 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड ने 151 रन से जीत हासिल कर ली।
निताली सिवर रहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज का खिताब निताली सिवर को मिला। इंग्लैंड ने तीनों मैचों में वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया है।