Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Euphoria-2021: Students show their talent in online summer vacation activities#agranews
आगरालीक्स…(19 June 2021 Agra News) यूफोरिया—2021 आनलाइन समर वेकेशन एक्टिविटीज में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना टैलेंट. फादर्स डे भी मनाया. किसी ने पिता के साथ डांस किया तो किसी ने खिलाया केक
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में यूफोरिया-2021 का आयोजन 1 जून, 2021 से 19 जून 2021 तक किया गया. आज यूफोरिया ऑनलाइन समर वेकेशन एक्टिविटीज का समापन समारोह तथा फादर्स डे आयोजित किया गया. यह शिविर नर्सरी से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ जिया जायद्का, अदिति सोनी व अनन्या शर्मा ने गणेश वंदना के साथ किया. विद्यालय की प्रधानाचार्या याचना चावला ने यूफोरिया-2021 की आख्या प्रस्तुत करते हुए अपार हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण कक्षाएं 31 मई को बंद हो चुकी थीं.
बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को रोचक तथा अविस्मरणीय बनाने के लिए विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता तथा श्याम बंसल के निर्देशन में विद्यार्थियों में रचनात्मकता के विकास तथा नैतिक मूल्यों को आरोपित करने के उद्देश्य से आकर्षक तथा रोचक गतिविधियाें – ब्रेन गेम्स, फन विद लैटर्स व नम्बर्स, वेजिटेबल पेंटिंग, ओरिगेमी पेपर क्राफ्ट, लाइफ स्किल्स, हैण्डराइटिंग इम्प्रूवमेंट, सेल्फ डिफेंस, मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो, सार्वजनिक संवाद, जुंबा एंड डांस, पेंटिंग, इंडियन म्यूजिक, (गायन हारमोनियम) कुकिंग विदाउट फायर, क्ले मॉडलिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, आर्ट इंप्रेशन, करैंट अफेयर्स, हैल्थ एंड हायजिन अपडेट्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,पब्लिक स्पीकिंग का कुशलतापूर्वक आयोजन हर दिन सुबह 7:30 बजे से 10:30 तक नियमित रूप से किया गया. उन्होंने बताया कि समर कैंप में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के लगभग 387 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
ग्रीष्मकालीन शिविर के समापन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुतियों ने सभी को आकर्षित किया। छात्र आद्विक गुप्ता ( नर्सरी), अभय वर्मा ( कक्षा एक) अर्चित गुप्ता (कक्षा एक) सना कल्यान ने कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। दिव्य शर्मा (एल के जी), विहानी धमीजा ( कक्षा एक) युवराज कालरा, खुशबू चौहान ने मनमोहक नृत्य करके सभी के मन को आनंदित कर दिया. जून माह के तीसरे रविवार को पिता को सम्मान देने के उद्देश्य से फादर्स दे मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में सभी बच्चों ने अपने पिता को अपने हाथों से खूबसूरत कार्ड बनाकर भेंट करके, स्वादिष्ट ओरियो केक बनाकर उन्हें खिलाकर अपने प्यार की अभिव्यक्ति की. इस अवसर पर आर्यन शर्मा (कक्षा छह) ने अपने पिता के साथ इस दिन के महत्व के विषय में बताते हुए कहा कि जीवन में पितृ ऋण से कभी भी उऋण नहीं हुआ जा सकता. छात्रा विहानी धमीजा (कक्षा एक) ने अपने पिता के साथ एक शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी.
इस शिविर के समापन समारोह के अवसर पर बच्चों ने पिछ्ले 17 दिनों में जो भी सीखा, उन कला – कौशलों का श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया। आर्ट इम्प्रेशन व आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधि के अन्तर्गत बच्चों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की आकर्षक वीडियो प्रेजेन्टेशन की गई. छात्र विनायक जायद्का (कक्षा चार) ने ताईक्वांडो व मार्शल आर्ट की तकनीक का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर आश्चर्यचकित किया। फिजिकल एक्सरसाइज एक्टिविटी के अंतर्गत पूर्वी यादव (कक्षा सात) ने फुल बॉडी कार्डियो एक्सरसाइज़ प्रदर्शित कर सभी को स्वस्थ रहने का संदेश दिया. कुकिंग विदआउट फायर तथा क्ले मॉडलिंग गतिविधि के अंतर्गत छात्र ऐरांश जैन व शिवांशी सलूजा ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपनी पाक कला के हुनर तथा करेंट अफेयर्स, हेल्थ एंड हाईजीन गतिविधि मे श्रेय अग्रवाल व गौरी गोयल ने अपने कौशल को प्रदर्शित किया. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व ज़ुंबा नृत्य के विद्यार्थियों ने सीखी हुई तकनीक का श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का कुशल संचालन आध्या सोनी, कात्यायनी गोयल व आनंदिता सिंह ने किया. कार्यक्रम का समापन जसरीन कौर व पलक भगतानी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। कार्यक्रम प्रभारी अर्पना सक्सैना तथा मधु नागराज रहीं. इस शिविर मे श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया तथा समापन समारोह में उनकी घोषणा कर उन्हें स्टार ऑफ द एक्टिविटी का खिताब दिया गया।