Saturday , 19 April 2025
Home agraleaks Excise constable suspended in liquor scandal, report sent for action against inspectors#agranews
agraleakscrimeबिगलीक्स

Excise constable suspended in liquor scandal, report sent for action against inspectors#agranews

आगरालीक्स(26th August 2021 Agra News)… आगरा में हुए शराब कांड में आबकारी सिपाही निलंबित। निरीक्षकों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेजी। जांच के आदेश। शाम तक हो सकती है कार्रवाई।

दस लोगों की हो गई थी मौत
आगरा के फतेहाबाद के डौकी के गांव और आसपास के क्षेत्रों में शराब पीने से करीब दस लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद बुधवार को एडीजी और मंडलायुक्त ने गांवों का दौरा किया था। लोगों से बात की थी। इसके बाद देर रात तीन थाना प्रभारी सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

आबकारी विभाग के तीन ​सिपाही ​निलंबित
इसके बाद गुरुवार को आबकारी विभाग ने कार्रवाई की। उप आबकारी आयुक्त जैनेंद्र उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच के बाद आबकारी सिपाही अमरजीत तेवतिया, विशाल कुमार और राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा आबकारी निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। उन्होंने अपने स्तर से पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। शाम तक निरीक्षकों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

जहरीली शराब से मौत की पुष्टि के बाद खलबली

बता दें कि आगरा में सोमवार और मंगलवार को कौलारा कलां में तीन, बरकुला में एक, नगला देवरी में चार की मौत और बुधवार को शमसाबाद में दो भाइयों की मौत हो गई थी। जहरीली शराब से मौत के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद प्रशासन जागा। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर चार के विसरा फोरेंसिक लैब, आगरा जांच के लिए भेजे गए। इसमें मिथाइल एल्कोहल, यानी जहरीली शराब की पुष्टि हुई है। जहरीली शराब से मौत की पुष्टि के बाद खलबली मच गई।

एडीजी ने तीन थाना प्रभारी सहित नौ किए निलंबित
इस मामले में एडीजी राजीव कृष्ण ने ताजगंज के थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी, डौकी के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार, शमसाबाद के एसओ राजकुमार गिरी को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ चौकी इंचार्ज एकता कुलदीप मलिक, बीट सिपाही देवरी अरुण कुमार, थाना डौकी के बीट सिपाही कौलारा कलां सोमवीर, मुख्य आरक्षी जंगजीत सिंह, शमसाबाद के गांव गढी जहान सिंह के बीट सिपाही उदयप्रताप और गांव महरमपुर के बीट सिपाही श्याम सुंदर को सस्पेंड कर दिया है।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: GRP arrested a thief with jewellery worth Rs 10 lakh from Agra Cantt…#agranews

आगरालीक्स…आगरा कैंट से 10 लाख की ज्वैलरी के साथ चोर को जीआरपी...

बिगलीक्स

Agra News: After five years, the monthly school fees of a child will be 8 to 10 thousand…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में हर साल कॉन्वेंट और मिशनरी स्कूल 10 से 15 प्रतिशत...

बिगलीक्स

Agra News: Akhilesh Yadav may come to Agra on April 19 regarding Rana Sanga dispute, police alert…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कल आएंगे अखिलेश यादव! सांसद सुमन ने कहा था, दो—दो...

बिगलीक्स

Agra News: Before the death of husband and wife in Agra, this person was sent a message on WhatsApp…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पति—पत्नी की मौत से पहले इस शख्स को भेजा गया...

error: Content is protected !!