
मुहब्बत की निशानी ताजमहल के इतिहास के बारे में जानने की जुकरबर्ग के साथ उनके साथियों ने भी दिलचस्पी दिखाई। जब उन्हें बताया गया कि यह मुहब्बत की निशानी है और हर कोई अपनी
प्रेमिका के साथ एक बार ताज का दीदार करना चाहता है तो उन्होंने कहा कि अगली बार अपनी पत्नी को लेकर ताज देखने जरूर आएंगे।
बाउंसर ने रोकी भीड
जुकरबर्ग की सुरक्षा को देखते हुए उनके साथ बाउंसर थे, उन्हें देखने वालों की भीड लगने लगी तो बाउंसर ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया।
आज आईआईटी दिल्ली में जुकरबर्ग देंगे सवालों के जवाब, पूछ सकते हैं और सवाल
मार्क जुकरबर्ग बुधवार को आईआईटी, दिल्ली में टाउनहॉल क्वेश्चन आंसर सेशन में युवाओं के सवालों के जवाब देंगे। उन्होंने अपनी पफेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि सबसे अधिक सोशल साइटस पर व्यस्त रहने वाले लोगों में सबसे सक्रिय भारतीय हैं, 130 मिलियन से अधिक भारतीय फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसलिए उनसे सीधे संवाद करना दिलचस्प रहेगा।
उन्होंने कहा कि वेपफेसबुक पर कमेंट कर अपना सवाल पूछ सकते हैं और उनका सवाल पहले से ही कमेंट बॉक्स में है तो उसे लाइक करें, वे आईआईटी दिल्ली में सीधे संवाद के साथ ही पफेसबुक पर आने वाले भारतीय लोगों के सवालों के जवाब भी देंगे।

Leave a comment