आगरालीक्स…(17 February 2022 Agra News) आगरा में बेचा जा रहा है टाटा कंपनी के पैक में नकली नमक. दो दुकानों से 183 पैकेट मिले नकली. मुकदमा दर्ज…
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में टाटा कंपनी के पैक में नकली नमक बेचा जा रहा था. कंपनी की एक टीम की सूचना पर पुलिस ने दो दुकानों पर छापा मारा तो यहां पर नकली नमक के 183 पैकेट नमक के मिले. पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. मुकदमा ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सेंट्रल दिल्ली के मैनेजर आपरेशन रवि सिंह ने दर्ज कराया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2021/12/in-house-add-1.jpg)
उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि जगदीशपुरा क्षेत्र में कुछ दुकानदार नकली नमक बेच रहे हैं. ये नकली नमक टाटा कंपनी के पैकेट में भरकर बेचा जा रहा है. इस पर पुलिस ने सबसे पहले सिकंदरा—बोदला मार्ग स्थित मनीष कुमार की मदन डेली नीड्स की दुकान पर छापा मारा. दुकान में एक कट्टा सील मिला, जिसमें टाटा नमक के नाम से एक एक किलोग्राम के 50 पैकेट तो वहीं दूसरे खुले कट्टे में एक—एक किलोग्राम के 33 पैकेट मिले. इस पर पुलिस ने दुकानदार से बिल मांगा लेकिन वो नहीं दिखा सका. इसके अलावा पुलिस ने बिचपुरी मार्ग स्थित रवेंद्र सिंह की स्वदेशी ट्रेडर्स की दुकान से नमक के 50—50 पैकेट एक एक किलोग्राम के मिले. यहां भी इसका बिल नहीं दिखा सका. पुलिस ने दोनों मामलों में कापी राइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने बरामद नमक का एक पैकेट और असली नमक के एक पैकेट को सैंपल की जांच के लिए रखा है.