Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Film Pathan will be screened tomorrow in Agra, strict security arrangements will be made, letters sent to police officers
आगरालीक्स…आगरा के पांच सिनेमाघरों और तीन मल्टीप्लेक्स में कल रिलीज होगी फिल्म पठान। सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध। पुलिस अधिकारियों को भेजे पत्र।
पांच सिनेमाघरों, तीन मल्टीप्लेक्स में होगी प्रदर्शित
आगरा में हिंदी फीचर फिल्म पठान कल 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म आगरा के पांच सिनेमाघरों श्री टाकीज, मेहर टाकीज, संजय टाकीज, पन्ना और चित्रा टाकीज और तीन मल्टीप्लेक्स में सर्व, गोल्ड और विमल में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सिनेमाघर संचालक सुरक्षा के लिए पुलिस अफसरों से मिले
आगरा के सभी सिनेमाघरों के संचालकों ने पुलिस कमिश्नर, संबंधित थाना प्रभारियों को पत्र लिखकर फिल्म के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा प्रबंध किए जाने की मांग की है। इस पर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ हिंदूवादी संगठन फिल्म पठान का विरोध कर रहे हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं।
पूरा हॉल बुक कराया
फिल्म पठान का देशभर में इतना क्रेज चल रहा है कि मुंबई में एक व्यक्ति ने एक सिनेमाहाल के पहले शो के लिए पूरा हॉल बुक करा लिया है। साथ ही कई शहरों में कोरोना काल से बंद पड़े सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज कर सिनेमा उद्योग में जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।