फिरोजाबादलीक्स…. आगरा रीजन में मैजिक शो में बच्चों को साथ पहुंचे लोग, बार बालाएं करने लगी डांस, इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
आगरा रीजन के फिरोजाबाद में जिला प्रशासन द्वारा मेले का आयोजन किया गया है। मेले में श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति द्वारा मैजिक शो का आयोजन कराया जा रहा है। गुरुवार को मैजिक शो में बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों और परिवारीजनों को साथ लेकर पहुंचे।
नाचने लगी बार बालाएं
मैजिक शो में लोग अपने परिवार के साथ पहुंच गए। मैजिक शो का पर्दा उठा और बार बालाएं ठुमके लगाने लगी। जो लोग अपने बच्चों और परिजनों को लेकर गए थे वे बाहर निकल आए। जो अकेले पहुंचे थे उन्होंने बार बालाओं पर पैसे लुटाना शुरू कर दिया।
जमकर हंगामा, एक हिरासत में लिया
मैजिक शो में बार बालाओं के डांस करने की जानकारी होने पर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी पहुंच गए। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अधिकारी भारत सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मैजिक शो में बार बालाओं के डांस कराने की जानकारी दी। उन्होंने शो को बंद करा दिया। एक युवक को हिरासत में लिया है।