Agra news: Tablets distributed to students in Sharda University, Agra…#agranews
Firozabad youth commits suicide by killing his wife and two and a half year old…#crimenews
आगरालीक्स…फिरोजाबाद के युवक ने पत्नी और ढाई साल की हत्या कर किया सुसाइड….पांच साल के बेटे ने इस तरह बचाई अपनी जान…सुसाइट नोट में ये लिखा
आगरा मंडल के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले एक युवक ने हैदराबाद में अपनी पत्नी और ढाई साल के बेटे की हत्या कर दी. उसने अपने पांच साल के बेटे को भी मारना चाहा लेकिन वो भाग गया, बाद में युवक ने खुद भी फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. शनिवार को तीनों के शव फिरोजाबाद पहुंचे तो यहां कोहराम मच गया.
जानें क्या है मामला
फिरोजाबाद का रहने वाला सिराज एक महीने पहले परिवार के साथ हैदराबाद गया था. वो वहां पर चूड़ी की दुकान पर काम करता था. परिवार में उसकी पत्नी आलिया, ढाई साल का बेटा एहसन अली और पांच साल का बेटा अलीजान थे. शुक्रवार सुबह झगड़े के बाद सिराज ने अपनी पत्नी आलिया और छोटे बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी. ये हत्याएं बड़े बेटे अलीजान ने देख ली. सिराज ने उसेभी मारना चाहा लेकिन वो वहां से भाग गया. पुलिस को कमरे के अंदर से एक सुसाइड नोट भी मिला. इसमें सिराज ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह जताया है. शक की बात को लकर पति—पत्नी के बीच कहासुनी से लेकर हाथापाई भी हुई थी. नोट में उसने माता पिता से माफी भी मांगी है.
शक की वजह भी जानें
बताया जाता है कि युवक की शादी को 8 साल हो गए थे लेकिन पिछले 6 साल से उसकी पत्नी अपने मायके रह रही थी. करीब एक महीने पहले वह फिरोजाबाद अपने घर आया था. एक दो दिन रुककर यहां से कानपुर चला गया था. यहां स पत्नी को लेकर हैदराबाद चला गया था. सिराज कुछ सालों से हैदराबाद ही रह रहा था और उसकी पत्नी अपने मायके. सिराज हैदराबाद से सीधे कानपुर पत्नी से मिलने आता जाता रहता था. पत्नी ससुराल में रहने को तैयार नहीं थी. इस कारण उसे शक हो रहा था.