Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
First journey of Agra Metro: Know how many passengers will be able to travel at one time, what will be the specialties and what facilities will be available……#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो में कल से सफर करने से पहले पढ़े ये पूरी खबर. कितने यात्री कर सकेंगे एक बार में सफर, क्या होंगी खासियत और क्या मिलेंगी सुविधाएं…
आज आगरा मेट्रो रेल परियोजना प्राथमिक सेक्शन ताज ईस्ट गेट स्टेशन से मनकामेश्वर स्टेशन तक, यात्री सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया. इस दोरान सीएम योगी आदित्यनाथ ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर आगरा मेट्रो सेवा का शुभारंभ किया, प्रथम यात्रियों के रूप में विभिन्न स्कूल से आए बच्चों, माजनप्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताज ईस्ट गेट मेट्रो स्टेशन तक इसकी यात्रा की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा वासियों तथा आगरा में आने वाले टूरिस्ट को मेट्रो के शुभारंभ की बधाई दी.
दो वर्ष में पूरा हुआ प्रॉयरिटी कॉरिडोर
सीएम ने बताया कि दिसंबर 2021 में शिलान्यास हुआ मात्रा 02 वर्ष की अल्प अवधि में 06 किमी का प्रथम कार्य पूर्ण हुआ. जिसमें 03 अंडरग्राउंड स्टेशन,03 एलिवेटेड स्टेशन हैं, उत्तर प्रदेश अब देश का पहला राज्य बन गया है जिसके सर्वाधिक शहरों में मेट्रो रेल जैसी अत्याधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा है. इससे पहले यूपी के लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पूर्व में ही मेट्रो रेल परिचालन में है, अब आगरा में भी ब्रजवासियों के लिए मेट्रो की सुविधा का शुभारंभ हुआ है.उन्होंने बताया कि आगरा मेट्रो ने 03 अंडरग्राउंड स्टेशन तीव्र गति से तैयार करने में रिकॉर्ड बनाया देश में ये पहली बार है इस के लिए उन्होंने मेट्रो कॉरपोरेशन को धन्यवाद दिया.
ये मिलेंगी सुविधाएं
आगरा मेट्रो में यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध होगी, जिसमें यात्रियों के लिए मेट्रो ट्रेन में बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी एवं प्री वेडिंग शूट की सुविधा मिलेगी।
यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशनों पर स्टॉल, पुस्तक मेला, प्रदर्शनी, म्यूजिक बैंड की सुविधा।
यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशनों पर खान-पान हेतु प्रमुख ईटिंग ज्वाइंट्स की व्यवस्था।
यात्रियों के लिए मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की भी व्यवस्था होगी।
ये हैं विशेषताएं
आगरा मेट्रो की ट्रेन पूरी तरह से मेक इन इंडिया है और इन्हें गुजरात में वडोदरा के निकट स्थिति सावली में बने प्लांट में तैयार किया जा रहा है, ये ट्रेनें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से ऊर्जा संरक्षण की दक्षता के साथ-साथ, वायु प्रदूषण को कम करने के लिए अत्याधुनिक ‘प्रॉपल्शन सिस्टम’ से भी लैस है।
इन ट्रेनों में कार्बन-डाई-ऑक्साइड सेंसर आधारित एयर कंडीशनिंग सिस्टम है, जिससे ऊर्जा की बचत होगी। ऑटोमैटिक ट्रेन ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए ये ट्रेनें संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण प्रणाली से चलेंगी।
आगरा मेट्रो की ट्रेनों की यात्री क्षमता लगभग 974 यात्रियों की होगी। आगरा मेट्रो ट्रेन के 3 कोच में कुल 24 सी. सी.टी.वी कैमरे हैं। इन ट्रेनों की डिजाइन स्पीड 90 किमी / घंटा और ऑपरेशन स्पीड 80 किमी./घंटा तक होगी।
आगरा की मेट्रो ट्रेनें थर्ड रेल यानी पटरियों के समानान्तर चलने वाली तीसरी रेल से ऊर्जा प्राप्त करेंगी, इसलिए इसमें खंभों और तारों के सेटअप की आवश्यकता नहीं होगी और बुनियादी ढाँचा बेहतर और सुंदर दिखाई देगा।
आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम कॉरिडोर हेतु 9.37 हेक्टेयर जमीन पर विश्वस्तरीय डिपो निर्माण किया गया है।
आगरा मेट्रो ट्रेनों के रखरखाव के लिए डिपो परिसर में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंटीग्रेटिड वर्कशॉप, पिट व्हील लेथ, कवर्ड स्टेबलिंग शेड आदि सरंचनाओं का निर्माण किया गया है।
डिपो परिसर में नवीनतम तकनीक से लैस ओ.सी.सी (ऑपरेशन कमांड सेंटर) बनाया गया है जहां से शहर में मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण एवं जल संचयन को ध्यान में रखते हुए आगरा डिपो परिसर में जीरो डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत संयुक्त वेस्ट वॉटर ट्रीटमेट प्लांट लगाया जा रहा है। इसके तकनीक के जरिए वेस्ट वॉटर को रिसाइकल कर ट्रेन की धुलाई जैसे कामों के लिए पुनः प्रयोग किया जाता है।
एप डाउनलोड करके खरीद सकते हैं टिकट
उन्होंने आगरा मेट्रो के एप्लीकेशन के बारे में भी बताया यथा- आगरा मेट्रो ऐप अपनाएं लाइन के झंझट से मुक्ति पाएं, ऐप डाउनलोड कर मोबाइल से टिकट खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि जन्मदिन, किटी पार्टी, प्री वेडिंग शूट, टूरिस्ट ग्रुप, म्यूजिक शो, प्रदर्शनी, एजुकेशनल ट्रिप आदि की सुविधा हेतु agrametropr@gmail.com
पर संपर्क किया जा सकता है, सफर के साथ स्वाद Eating Joints मेट्रो के स्टेशनों पर सुविधा उपलब्ध रहेगी साथ ही दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर व हेल्पलाइन 0562-2653225 पर संपर्क किया जा सकता है।