Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Former Minister Chaudhary Udaybhan Grand son hit businessman & his daughter in Agra, Video viral #Agra
आगरालीक्स…( Agra Crime Video News ) दुस्साहस, आगरा में भाजपा के पूर्व मंत्री के नाती ने की जूता कारोबारी और उनकी पुत्री को कार से कुचलने की कोशिश, वीडियो के लिए क्लिक करें.
आगरा के शाहगंज क्षेत्र के रहने वाले जूता कारोबारी की बेटी लखनऊ के एक हॉस्पिटल में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। उनकी बेटी सोमवार रात को लखनऊ से आई थी, जूता कारोबारी ने अपनी बेटी को रेलवे स्टेशन से रिसीव किया और अपनी कार से घर लेकर जा रहे थे। शाहगंज क्षेत्र के ऋषि मार्ग पर भाजपा नेता पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान के नाती दिव्यांग चौधरी सफेद इनोवा से पहुंचा।
कार से कुचलने की कोशिश
आरोप है कि पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांश चौधरी ने जूता कारोबारी और उनकी बेटी को कार से कुचलने की कोशिश की, उन पर कार चढ़ा दी, बचाने के लिए वे भागे, कार की टक्कर से वे घायल हो गए। उन्होंने मोबाइल निकाल लिया और वीडियो बनाने लगे तो उसने इनोवा दौड़ा दी, स्थानीय लोग भी आ गए।
स्थानीय लोगों ने सड़क पर लगा दिया जाम
घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और पूर्व मंत्री के नाती दिव्यांश चौधरी पर कार्रवाई की मांग करने लगे । काफी देर तक हंगामा चलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद मामला शांत हुआ।
दिव्यांश चौधरी और उसके साथियों पर दर्ज करा चुकी है मारपीट और बंधक बनाने में मुकदमा
जूता कारोबारी की बेटी की एक साल पहले दिव्यांश चौधरी से दोस्ती थी, इसके बाद बेटी की नौकरी लखनऊ में लग गई, वह लखनऊ चली गई। मगर, दिव्यांश चौधरी ने पीछा नहीं छोड़ा, उसका रास्ता रोक लेता था, 26 फरवरी को दिव्यांश चौधरी के साथ ही अुर्जन पंडित और दो अन्य पर मारपीट करने, गालीगलौज करने, बंधक बनाने के साथ जान से मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
ये है कहना
एसीपी सुकन्या शर्मा का कहना है कि चार पहिया वाहन द्वारा टक्कर मारने की सूचना पर थाना शाहगंज पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पूर्ण प्रकरण की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दिव्यांश चौधरी के ताऊ डॉ. संजीव पाल सिंह का मीडिया से कहना है कि कार से कुचलने का आरोप झूठ है, पूर्व में भतीजे दिव्यांश चौधरी से युवती की दोस्ती थी, दोनों साथ रहते थे, युवती ब्लैकमेल कर रही है, पुलिस के सामने पक्ष रखा जाएगा।