आगरालीक्स…शांति वेद हॉस्पिटल में हुए पित्ताशय की पथरी एवं गर्भाशय से संबंधित बीमारी के 126 आपरेशन. शिविर का हुआ समापन.
डॉक्टर दिव्या प्रकाश जी की पुण्य स्मृति में लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल एवं शांति वेद ट्रस्ट परिवार के द्वारा निशुल्क ऑपरेशन शिविर का समापन आज 24 जनवरी को सम्पन्न हुआ. 16 जनवरी से प्रारम्भ हुए नि:शुल्क 25 वें ऑपरेशन शिविर, जिसमें पित्ताशय की पथरी एवं गर्भाशय से सम्बंधित बीमारी के 126 ऑपरेशन गुरु का ताल, सिकन्दरा स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में नि:शुल्क किये गये.
डॉक्टर अजय प्रकाश जी ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए इन मरीज़ों का पंजीकरण 7 से 15 जनवरी के बीच किया गये थे और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद चार चरणों में संचालन की योजना बनाई गई थी. ऑपरेशन 17, 19, और 21 जनवरी को किए गये. प्रत्येक दिन लगभग 40 ऑपरेशन न्यूनतम इनवेसिव प्रक्रिया (एक छिद्र ) द्वारा किए गये और सर्जरी के बाद मरीज़ों को 24 घंटे बाद छुट्टी दे दी गयी. ये सभी ऑपरेशन डा॰ अजय प्रकाश जी , डा॰ श्वेतांक प्रकाश जी , डा॰ श्रीमती ब्लॉसम प्रकाश , डा॰मधु प्रकाश, डा॰संजय प्रकाश जी ने अपने पेरामेडिकल स्टाफ़ के सहयोग से किये.
मरीजों से दवाइयों का शुल्क भी नहीं लिया
कोई भी दवाइयों का शुल्क भी मरीज़ों से नहीं लिया गया ।Medicine हमारे पास्ट प्रेसिडेंट लायन अजय बंसल के द्वारा मरीज़ों के इलाज में निशुल्क दी गयीं। यह जानकारी शिविर के समापन समारोह कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल के शिविर चेयरपर्सन MJF लायन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल और प्रेसिडेंट लायन राजेश खंडेलवाल ने दी. स्व. डॉ. दिव्या प्रकाश की याद करते हुए , डा॰अजय प्रकाश जी ने बताया कि स्वर्गीय डॉ॰दिव्य प्रकाश ने हमेशा कुछ अनोखे और सामान्य जनहित में योगदान देने का सपना देखा, जो आगरा के आसपास चिकित्सा क्षेत्र में पेशेवर क्षमता के नए बेंच मार्क स्थापित करेगा, लेकिन दुर्भाग्य से वह कोविद -19 का शिकार हो गया. परिवार ने उसकी दृष्टि को एक वास्तविकता में बदलने का उपक्रम किया है, एक ऐसी परियोजना जो पूरे आगरा को गौरवान्वित करेगी. उनके परिवार में चिकित्सा पद्धति के चिकित्सक शामिल हैं, जो उन्हें तत्काल चिकित्सा हस्तक्षेप की सख्त जरूरत के लिए शिविर समर्पित करके उन्हें एक समृद्ध श्रद्धांजलि दे रहे हैं. निशुल्क ऑपरेशन का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों की मदद करना था जो आर्थिक तंगी के अभाव में अपने स्वास्थ्य का खयाल रखते हुए भी ये ज़रूरी आपरेशन नहीं करा पाते हैं.
24 जनवरी को दोपहर में समापन समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस 25वे समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि ADGP अजय आनंद (IAS) , डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय सनाध्डया, VDG2 लायन श्रीमती सुनीता बंसल, P ast Distt Governors, कैबिनेट सचिव, PDG वी. के. गुप्ता Cabnet treasurer, club past presidents, Doctors और कई गणमान्य लॉयन सदस्य अजय बंसल डॉ. सुशील गुप्ता , सुनील अग्रवाल , विनय बंसल , रवि खंडेलवाल, हेमेंद्र अग्रवाल, अनूप गुप्ता, अजय गुप्ता, अश्वनी धवन, नरेश जैन , चंदर माहेश्वरी, श्याम मोहन गुप्ता, नन्द बंसल, प्रवीन बंसल, किशन अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, अजय सनाध्या, प्रमोद खंडेलवाल, उमेश अग्रवाल, विष्णु गोयल, विवेक गुप्ता, सुशील अग्रवाल, विवेक कांत और अन्य लायन सदस्य गण सभी अपनी लायन लेडीज के साथ उपस्थित थे.