Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Full Story : SNMC, Agra witness Covaxin Human trail on 400 healthy People in Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना के लिए तैयार हुई देसी वैक्सीन का 400 लोगों पर ट्रायल होगा, ट्रायल सफल होते ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकेगी।
भारत में कोरोना से बचने के लिए भारत बायोटेक कंपनी ने आईसीएमआर और एनआईवी पुणे के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार की है, देसी वैक्सीन का नाम कोवैक्सिन है। इस वैक्सीन का स्वस्थ लोगों पर ट्रायल किया जा रहा है, देखा जा रहा है कि यह वैक्सीन कोरोना से कितना बचाव कर सकती है। इसके लिए देश भर में एम्स सहित 12 मेडिकल संस्थानों में ह्रयूमन ट्रायल शुरू हो चुके हैं।
यूपी में पहला एसएन, 400 लोगों पर होगा ट्रायल
एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा के प्राचार्य डॉ संजय काला ने बताया कि यूपी में एसएन मेडिकल कॉलेज पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज है जहां कोवैक्सिन का ह्रयूमन ट्रायल शुरू किया जा रहा है। यह ह्रयूमन ट्रायल 400 स्वस्थ लोगों पर होगा, 15 अगस्त तक ह्रयूमन ट्रायल शुरू हो सकता है।
इस तरह होगा ट्रायल
ह्रयूमन ट्रायल के लिए 18 से 50 साल के 400 स्वस्थ लोगों को लिया जाएगा, इन लोगों की जांच की जाएगी, यह पूरी तरह से स्वस्थ होने चाहिए। इन्हें कोरोना के लिए तैयार की गई वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी, इस डोज के बाद चेक किया जाएगा कि कोरोना संक्रमित तो नहीं हुए हैं, निगेटिव आने पर 14 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। ये दोनों डोज लगने के बाद कोरोना के विरोध में कितनी एंटीबॉडी बनीं हैं इसकी जांच की जाएगी, यह एंटीबॉडी इतनी अधिक होनी चाहिए, जिससे कोरोना का कोई असर ना हो। एंटीबॉडी की मात्रा अधिक होने पर यह ट्रायल सफल माना जाएगा।
ये लोग ट्रायल का बन सकते हैं हिस्सा
18 से 50 साल के लोग, जो कोरोना संक्रमित नहीं हुए हैं
ये पूरी तरह से स्वस्थ होने चाहिए
स्वस्थ लोगों की जांच की जाएगी, एक फॉर्म भरवाया जाएगा
एसएन के प्राचार्य कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।