Gadar 2 or OMG 2: Know which film has the highest booking in Agra…#agranews
आगरालीक्स…गदर 2 या ओएमजी 2…कौन सी फिल्म् देखने सबसे पहले जाएंगे आप. जानिए आगरा में किस फिल्म् की सबसे ज्यादा बुकिंग…
आगरा के सिनेमाघरों और मल्टीप्लैक्स में कल शुक्रवार से दो बड़ी फिल्में लग रही हैं. एक है सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत गदर 2 है तो वहीं दूसरी है अक्षय कुमार अभिनीत ओ माय गॉड 2. दोनों ही फिल्में अपने पहले पार्ट में सुपर डुपर हिट साबित हुई हैं. लेकिन इस बार दोनों फिल्मों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. आगरा में भी दोनों फिल्मों को लेकर उत्सा है.
एडवांस बुकिंग में गदर 2 आगे
हालांकि दो फिल्मों की तुलना में देखें तो गदर 2 आगे चल रही है. आगरा में गदर 2 की बुकिंग ओ माय गॉड 2 से कहीं अधिक है. हालांकि अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 की भी एडवांस बुकिंग चल रही है.
श्री टॉकीज के संचालक निमित अग्रवाल का कहना है कि आगरा में दोनेां ही फिल्मों को लेकर क्रेज बरकरार है. गदर 2 को लेकर ज्यादा है. दोनों ही फिल्में महत्वपूर्ण हैं और दोनों ही अच्छे कलेक्शन कर सकती हैं.