आगरालीक्स …आगरा के लिए बडी खबर है, जर्मनी की बडी कंपनी ने चीन में काम बंद कर दिया है, यह कंपनी आगरा की आईट्रैक कंपनी के पास जर्मनी की कंपनी का लाइसेंस है, इस कंपनी के साथ आगरा में काम शुरू कर सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जूते की वॉन वेल्क्स ब्रांड के लिए दुनिया में पहचानी जाने वाली जर्मनी की बडी जूता कंपनी कासा एवज जिम्ब द्वारा चीन के दोंगजुआन में पेनेसुएला कंपनी को लाइसेंस देकर अपनी ब्रांड का उत्पादन कराया जा रहा था, कोरोना के बाद उत्पादन बंद हो गया है, अब कंपनी चीन में काम करने की इच्छुक नहीं है और काम बंद है। इसी कंपनी का आगरा की जूता कंपनी आईट्रैक के पास लाइसेंस है, कासा एवज जिम्ब की ब्रांड आगरा की आईट्रैक कंपनी द्वारा तैयार की जा रही हैं।
शासन से चल रहीं बातें
जर्मनी की जूता कंपनी कासा एवज जिम्ब की शासन से वार्ता चल रही हैं, वे चीन में उत्पादन बंद कर आगरा में उत्पादन शुरू करना चाहती है, यहां सुविधाएं मिलने पर उत्पादन शुरू हो सकता है। मीडिया से आईट्रैक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड आगरा के सीईओ आशीष जैन का कहना है कि चीन में कोरोना संक्रमण के बाद कंपनियां काम नहीं कर पा रही हैं, कासा एवज आगरा में काम शुरू करना चाह रही है, इसके लिए शासन से बात चल रही है।