
कार्यक्रम का दूसरा आकर्षण रहीं परिणीति चोपड़ा। आयुष्मान खुराना के साथ कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए उन्होंने भी अपनी गायकी का जलवा बिखेरा। हालांकि कार्यक्रम की शुरुआत में कई तकनीकी खामियां हुईं। लॉरेन गौटलिब के डांस कार्यक्रम के दौरान अचानक से माइक की आवाज गायब हो गई। लॉरेन ने स्थिति को भांपते हुए डांस जारी रखा। यह सिलसिला आगे भी दो कार्यक्रमों में देखने को मिला। बाद में इन तकनीकी दिक्कतों पर मेजबान और परफार्मर सभी ने फिरकी ली।
अंकित तिवारी ने शम्मी कपूर, ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती को अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया। कीर्ति सेनन के शादी में किए जाने वाले डांस को देखकर सभी वाह-वाह कर उठे। हर किसी को खुद का शादी में किया डांस याद आ गया। कार्यक्रम में एक स्किट के दौरान बांबे वेलवेट न चलने का दर्द अनुराग कश्यप में झलका। तकनीकी श्रेणी में सर्वाधिक अवार्ड फिल्म हैदर को मिले। उसे बेस्ट साउंड रिकॉर्डिंग, मेकअप, कॉस्ट्यूम डिजायनिंग समेत पांच अवार्ड मिले। वहीं क्वीन की झोली में एक ही अवार्ड आया। सर्वश्रेष्ठ डायलाग का अवार्ड राजकुमार हिरानी और अभिजात्य जोशी को मिला।
कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड तब और अब स्किट के तहत आए बदलावों पर भी टिप्पणी की गई। अर्जुन कपूर ने लड़कियों की हाई हिल पहनकर स्टेज पर सभी को लाजवाब कर दिया। आइफा अवार्ड की घोषणा रविवार को की जाएगी। 2002 के बाद यह दूसरा मौका है, जब आइफा का आयोजन मलेशिया में किया जा रहा।
Leave a comment