Good Initiative : Gayatri Public School, Agra provide Free education to corona Victim Family children #agranews
आगरालीक्स… (Agra News 22nd May )आगरा में कोरोना से तीन की मौत हो गई, मां अवसाद में हैं, सरकारी मदद नहीं मिल सकती, गायत्री पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने भाई बहन की निशुल्क पूरी पढाई कराने की ली जिम्मेदारी।
कोरोना की दूसरी लहर में जिन बच्चों के सिर से माता पिता का साया उठ गया है, उन्हें सरकार पफ्री शिक्षा उपलब्ध करा रही है। मगर, ऐसे तमाम परिवार हैं जहां पिता का निधन हो गया है और मां हाउस वाइफ हैं। इन परिवारों के सामने बच्चों की पढाई मुश्किल हो रही है। ऐसा ही एक मामला फतेहाबाद क्षेत्र का सामने आया है।
दादा, दादी और पिता का निधन, मां अवसाद में
फतेहाबाद निवासी रवि नंदन प्रसाद, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बाटा इंडिया लिमिटेड, उनकी पत्नी नीरा प्रसाद और बेटे राजन कुमार सिन्हा जोनल सेल्स मैनेजर ग्लैन स्मिथ प्राइवेट लिमिटेड का कोरोना से निधन हो गया। परिवार में रजनी कुमारी सिन्हा, उनकी बेटी रितिका राज सिन्हा और बेटा राघवेंद्र राज रह गए हैं। परिवार में तीन की मौत से रजीन अवसाद में हैं। रितिका राज छठवीं और राघवेंद्र कक्षा चार का छात्र है। उनकी बुआ उन्हें अपने घर छत्ता ले आई हैं।
गायत्री पब्लिक स्कूल में होगी पूरी पढाई
गायत्री पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने बताया कि थाना हरीपर्वत प्रभारी अरविंद सिंह ने दोनों बच्चों की पढाई के लिए संपर्क किया। गायत्री पब्लिक स्कूल ने दोनों बच्चों की पूरी पढाई निशुल्क कराने की जिम्मेदारी ली है। उनका कहना है कि महामारी में हर व्यक्ति और स्कूल प्रबंधकों को लोगों की मदद करनी चाहिए।