लखनऊ के रहने वाले आशुतोष अग्रवाल आईआईटी, पटना के कंंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर के छात्र हैं। उन्होंने गूगल से इंटर्नशिप की है, टेलीपफोनिक इंटरव्यू के बाद गूगल में उनका सलाना 1 करोड 80 लाख के पैकेज पर सलेक्शन हुआ है।
आईआईटी, कानपुर के छात्र का 1 करोड़ 60 लाख रुपये का पैकेज
बीटेक-एमटेक डुवल डिग्री प्रोग्राम (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग) के स्टूडेंट को गूगल ने सालाना 1 करोड़ 60 लाख रुपये का वेतन पैकेज दिया है। इसे अब तक का सर्वाधिक वेतन पैकेज बताया जा रहा है।
इससे पहले 2014 में ओरेकल ने कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के स्टूडेंट को सालाना 1 करोड़ 40 लाख रुपये का वेतन पैकेज दिया था। इस बार भी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के स्टूडेंटों का क्रेज बरकरार है। इसी ब्रांच के स्टूडेंट को सर्वाधिक वेतन पैकेज ऑफर किए गए हैं।
अमेरिका, कनाडा, स्विटजरलैंड, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सहित तमाम देशों की मल्टीनेशनल कंपनियों ने आईआईटियंस के सेलेक्शन में रुचि दिखाई है। माइक्रोसाफ्ट, ओरेकल, फ्लिपकार्ड, स्नैपडील, आईटीसी, सिटी बैंक, एडोबी, ई एक्सल, मोर्गन एंड स्टैंले और मैकेंजी ने भी स्टूडेंटों को अच्छा वेतन पैकेज दिया है। फर्स्ट फेज के कैंपस सेलेक्शन में बीटेक-एमटेक डुवल डिग्री प्रोग्राम के स्टूडेंटों की डिमांड ज्यादा है।
आईआईटी के मुताबिक एमडैस के स्टूडेंटों को अच्छा प्लेसमेंट मिलने वाला है। इस ब्रांच की बड़ी कंपनियां रिटेन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू (पीआई) करने आ रही हैं। बीटेक, एमबीए और रिसर्च स्कॉलर को अच्छे जॉब ऑफर मिले हैं। इस बार 1400 स्टूडेंटों का प्लेसमेंट होना है।
Leave a comment