Grand opening of Mumbai’s famous Food ADDA in Agra, specialties of burgers and sandwiches will increase test…#agaranews
आगरालीक्स…आगरा में खुला मुंबई का फेमस Food ADDA. रेस्टोरेंट की हुई ग्रांड ओपनिंग. Food ADDA की ये Specialties बढ़ाएगी आपका टेस्ट…
आगराइट्स खाने के शौकीन हैं और ये अच्छे टेस्ट के दीवाने होते हैं. यही कारण है कि आगरा धीरे—धीरे फूड हब बनता जा रहा है. देश के कोने—कोने का स्वाद आपको यहां मिल जाएगा. आगराइट्स को अपने टेस्ट का दीवाना बनाने के लिए आगरा में खुल चुका है मुंबई का फेमस Food ADDA. खंदारी के निर्भय नगर में आज गुरुवार को इस रेस्टोरेंट की ग्रांड ओपनिंग हुई है. मुख्य अतिथि मेयर नवीन जैन ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. उन्होंने भी यहां की लजीज डिशेज टेस्ट लिया और जमकर सराहना की. इस दौरान उनके साथ Food ADDA ब्रांच के संचालक हिमांशु बसंल, दिव्यांग गर्ग और राकेश प्रधान भी मौजूद रहे.
शानदार लोकेशन और आकर्षक इंटीरियर के साथ खुले Food ADDA में आगराइट्स को खाने का बेहतरीन स्वाद के साथ बर्गर और सेंडविच में कई वैरायटी भी मिलेंगी. यहां की स्पेशयलिटीज उन्हें अपना दिवाना बनाएंगी.
Food ADDA की ये Specialties
India’s tallest burger – lambu burger
Mumbaiya cheese grilled sandwich
Bhaukal burger
Badshah garlic bread
Food ADDA spl tower waffle
फ्यूजन और लक्ज़री फास्ट फूड सेगमेंट है Food ADDA
मुंबई का फेमस Food ADDA एक शुद्ध शाकाहारी भारत की सबसे पसंदीदा और सबसे अनोखी लक्ज़री फास्ट फूड चेन है. यह फ्यूजन और लक्ज़री फास्ट फूड सेगमेंट में अग्रणी हैं, जो विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसते हैं, जिसमें पैनीनी सैंडविच, ग्रिल्ड सैंडविच, बेक्ड सैंडविच, पास्ता, ताज़ा बने पिज्जा, फ्रेंच फ्राइज़ में फ्यूज़न का अद्भुत अनुभव देते हैं. यहां Potato Wedges, Garlic Breads, Amazing Burgers, Au- thentic Chinese dishes के अलावा मुंबई के स्पेशल Pay Bhaji & Pulav, Desserts, Waffles, Pancakes भी टेस्ट बढाएंगे.
इनके अलावा चाय में विशेष रूप से कुल्लड चाय, ताज़गी देने वाले मॉकटेल, थिक मिल्कशेक और बहुत कुछ एक ही छत के नीचे आगराइट्स को मिलेंगे. Food ADDA में 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के टेस्ट मौजूद हैं. Food ADDA कई राज्यों में 75+ आउटलेट के साथ 10000+ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है. अब तक हमने 1 करोड़ से अधिक अद्वितीय ग्राहकों को सेवा प्रदान की है.