आगरालीक्स …आगरा के आगरा क्लब स्थित दरगाह के सज्जादा नशीन सूफी हाजी रमजान अली साबरी का निधन हो गया है, यहां कई एक्टर, एक्ट्रेस सहित नामचीन लोग आते थे। उनके इंतकाल पर शोक व्यक्त किया है, वे कांग्रेस पार्टी में भी कई पदों पर रहे हैं।
हज़रत ख़्वाजा शैख़ सैय्यद फतिह उद्दीन बलखी अलमारूफ तारा शाह चिश्ती साबरी कम्पाउन्ड आगरा क्लब आगरा के सज्जादानशीन हाजी रमजान अली साबरी का शनिवार को इंतकाल हो गया। आगरा शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष
देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट वे धर्मनिरपेक्षता के हिमायती रहे और कांग्रेस पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी की सेवा की। शहर प्रवक्ता आई डी श्रीवास्तव ने हाजी रमजान अली जी के जीवन व कांग्रेस पार्टी के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हाजी साहब पूर्व पीसीसी सदस्य, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी में पूर्व उपाध्यक्ष जैसे पदों पर रहे थे।