Agra News: 6.5 crores approved for development in Janakpuri (Shahganj)
Handicraft Exporters Association opposed the rates of roadtape#agranews
आगरालीक्स(29th August 2021 Agra News)… हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ने रोडटेप की दरों का किया विरोध. केंद्रीय राज्य मंत्री से कहा, निर्यात करने के लिए कंटेनर तक नहीं मिल रहा.
केंद्रीय राज्यमंत्री को दिया ज्ञापन
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल से उनके निवास पर मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने उन्हें रोडटेप से होने वाली परेशानियों के बारे में बताया। इसका विरोध किया। उन्होंने यह कहा कि जो माल तैयार होता है, उसको निर्यात करने के लिए कंटेनर नहीं मिलते हैं। इतना ही नहीं, इसका भाड़ा भी बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कंटेनर की उपलब्धता को सहज करवाने की मांग की। इस दौरान एसोसिएशन ने एक ज्ञापन भी दिया।
वाणिज्य मंत्री तक पहुंचाएंगे बात
केंद्रीय राज्यमंत्री ने निर्यातकों की सभी समस्याओं को सुना। इसके बाद आश्वासन दिया कि वह जल्द ही वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से समय लेंंगे। उन्हेें इन समस्याओं के बारे में बताया जाएगा। इस मौके पर सचिव डॉक्टर त्यागी, विपनेश त्यागी, रोहित गोयल, विवेक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनुराग मित्तल व अमित मेहरा मौजूद रहे।