Protest against not allowing entry in Taj Mahal to a person dressed as Shri Krishna#agranews
आगरालीक्स(29th August 2021 Agra News)…ताजमहल में श्रीकृष्ण की वेशभूषा में आए मामले ने पकड़ा तूल. हिंदू महासभा ने एंट्री न देने पर जताया विरोध. कहा—सभी धर्म की पोशाकों पर लगाया जाए प्रतिबंध.
हिंदू महासभा ने जताया विरोध
बता दें कि शनिवार को ताजमहल में एक पर्यटक श्री कृष्ण की पोशाक पहनकर गया था। उसने टिकट भी खरीदा, मगर सुरक्षाकर्मियों ने उसे प्रवेश नहीं दिया। इससे गुस्साए हिंदू महासभा ने रविवार को पुरातत्व कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रांतीय अध्यक्ष मीना दिवाकर ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों का यह बर्ताव हिन्दू समाज और ब्रज की नगरी के समस्त सनातनी धर्म का अपमान करना है। जब ताजमहल के अन्दर एक समाज टोपी लगाकर जा सकता है तो वहीं एक अपने धर्म के अनुसार पगड़ी पहनकर जा सकता है तो सनातनी धर्म के वस्त्र पहनकर जाने पर क्यों रोक लगाई जाती है। पिछले दिनों गेरुआ कपड़े पहने साधुओं को रोक दिया गया। इसे अखिल भारत हिन्दू महासभा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।
पुलिस अधिकारी को दिया ज्ञापन
उन्होंने इस संंबध में सीएम के नाम ज्ञापन पुलिस अधिकारियों को दिया। कहा कि सभी पोशाकों जिससे धर्म का प्रचार होता हो उस पर प्रतिबन्ध लगाया जाए। अन्यथा सनातन धर्म की पोशाकों को पहनकर ताजमहल में प्रवेश दिया जाये। अगर ऐसा नहीं किया तो हिन्दू महासभा आंदोलन करेगी। ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष मनीष पंडित, शंकर श्रीवास्तव, अंकित चौहान, कृष्णा राठौर, अंजलि प्रजापति, पुष्पा प्रजापति, दीपिका रामवती मौजूद रहीं।