Heavy rain may occur today, alert issued#agranews
आगरालीक्स(21st August 2021 Agra News)… आगरा में बदला मौसम, बूंदाबांदी से गर्मी से मिली राहत, मौसम विभाग का तेज बारिश का पूर्वानुमान। 26 एमएम हो चुकी है बारिश। 24 अगस्त तक बारिश का अलर्ट।
सुबह से ही छाए हैं बादल
आगरा का मौसम बदल गया है, शुक्रवार से रुक रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई है। शहर के अधिकांश हिस्सों में पांच से 10 मिनट तक बूंदाबांदी होने से हवा में ठंडक महसूस होने लगी है। बादल छा गए हैं और तेज बारिश की संभावना है।
26 एमएम से अधिक हुई बारिश
शुक्रवार दोपहर में मौसम बदल गया था और तेज बारिश हुई थी। शनिवार सुबह से बूंदाबांदी हो रही है। शुक्रवार सुबह 8 .30 बजे से शनिवार सुबह 8. 30 बजे तक 26 एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।
24 अगस्त तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को तेज बारिश हो सकती है, रविवार को भी मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। 23 और 24 अगस्त को भी बारिश हो सकती है। बारिश होने से गर्मी से राहत मिल जाएगी।
जगह जगह जलभराव, टूटी सडकों से बुरा हाल
बारिश से जगह जगह जलभराव हो गया है। शहर की पॉश कॉलोनी प्रोफेसर कॉलोनी, दयालबाग, भगवान टॉकीज, सिकंदरा सहित अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। इसके साथ ही सडकें भी टूटी पडी हैं, इससे लोगों को परेशानी हो रही है।