
बल्केश्वर निवासी राजकुमार गुप्ता का आरोप है कि 20 मई 2014 को उन्होंने एमरॉल्ड रेजीडेंसी खंदारी में तीन फ्लैट बुक कराए थे, फ्लैट की कीमत 52 52 लाख रुपये थी, एडवांस के रुप में उन्होंने 1 20 करोड रुपये दे दिए। बची हुई रकम रजिस्टी के समय देनी थी, लेकिन रजिस्टी से पहले ही तीनों फ्लैट किसी और को बेच दिए गए।
दूसरे प्रोजेक्ट में फ्लैट देने का वादा
राजकुमार गुप्ता ने बिल्डर संजीव अग्रवाल से एडवांस लेने के बाद भी किसी और को फ्लैट बेचे जाने पर आपत्ति की तो उन्होेंने कह दिया कि किसी दूसरे प्रोजेक्ट में फ्लैट दे देंगे। इस पर उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे।
75 लाख के चेक बाउंस
बिल्डर ने राजकुमार गुप्ता को 25 25 लाख के तीन चेक दे दिए और जल्द ही 15 15 लाख के तीन चेक देने के लिए कह दिया। मगर 75 लाख के तीनों चेक बाउंस हो गए।
कई और बिल्डर हैं दागी
बडे बडे प्रोजेक्ट बनाने वाले बिल्डर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने ग्राहकों से धोखाधडी शुरू कर दी है। फ्लैट का एडवांस लेकर अधिक रेट में बेचना, एडवांस लेने के बाद भी फ्लैट तैयार न करना, इस तरह की तमाम शिकायतें आने लगी हैं।
Leave a comment