
एसएन में जूनियर डॉक्टरों के साथ मरीज के तीमारदारों की मारपीट, डॉक्टरों की आपस की राजनीति और बजट के अभाव में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। बुधवार दोपहर 1 बजे डीजीएमई कार्यालय से अनुराग, कानपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ नवनीत एसएन पहुंचे। उन्होंने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों से इलाज और दवाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वार्ड में भर्ती मरीजों और ओपीडी को देखा। साथ ही प्राचार्य डॉ एसके गर्ग के साथ व्यवस्थाएं सुधारने के लिए बैठक की।
Leave a comment