आगरा कॉलेज में बुधवार दोपहर 2 बजे प्राचार्य डॉ मनोज रावत के कार्यालय के सामने पूर्व छात्र कर्मवीर सिंह और एमएससी के छात्र प्रमोद चौधरी के गुट आमने सामने आ गए। दोनों तरपफ से पथराव के साथ ही डंडे चले, इससे छात्र छात्राओं में भगदड मच गई। कॉलेज का प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी आ गए। उन्होंने छात्रों को खदेडा। पुलिस ने प्रमोद चौधरी, लव कुमार सहित तीन छात्रों को हिरासत में लिया है। उनके पास से तमंचा और कारतूस मिले हैं। छात्र गुटों के बीच लडाई का कारण छात्राएं बताई जा रही है।
Leave a comment