आगरा के हाई प्रोफाइल परिवार में सास ने बहू के खिलापफ सोशल मीडिया पर खोला मोर्चा
आगरालीक्स..आगरा के एक बडे परिवार में सास ने अपने इंजीनियर बेटे की बहू के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। इस पर लोगों के कमेट आने लगे हैं, कुछ आपत्तिजनक पोस्ट भी की गईं हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों से शिकायत की गई है।
आगरा में दो साल पहले समाजसेवी ने अपनी बेटी की शादी कारोबारी के इंजीनियर बेटे से की थी। कारोबारी का बेटा नोएडा में नौकरी कर रहा था, शादी के बाद वह समाजसेवी की बेटी को लेकर नोएडा चला गया। कुछ महीने बाद ही पति पत्नी में विवाद होने लगा, विवाद बढने पर समाजसेवी की बेटी नोएडा से अपने मायके में आ गई। इसके बाद पति और सास ससुर पर कार और कैश न देने के आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज करा दिया। दोनों के बीच कोर्ट में मामला चल रहा है।
सास ने खोला सोशल मीडिया पर मोर्चा, ब्लैक मेल कर रहा समाजसेवी
इसके बाद समाजसेवी की बेटी की सास ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट में आरोप लगाए गए हैं कि बहू और उसके पिता ब्लैकमेल करके उनसे बड़ी रकम मांग रहे हैं। इन्कार करने पर दहेज उत्पीडन का मुकदमा दर्ज करा दिया है। मामला हाई प्रोफाइल परिवारों का होने के कारण सास की पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। बहू और उसके परिजनों को ही दोषी ठहराने वाले कमेंट पोस्ट करने लगे। इसकी जानकारी समाजसेवी के परिचितों ने उनको दी। समाजसेवी ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारी से की, उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं।