
आगरा से पहले प्रीतिन्दर सिंह गौतम बुदृध् नगर में एसएसपी थे, उन्होंने अपने कार्यकाल में आॅपरेशन स्माइल के तहत बेहतरीन कार्य किया था। कई बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया था। दिल्ली में हृयूमन ट्रैफकिंग पर आयोजित सेमिनार में एसएसपी प्रीतिन्दर सिंह को ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने सम्मानित किया है।
आगरा में भी चलेगा आॅपरेशन
आगरा में भी गुमशुदा बच्चों की लंबी पफेहरिस्त है। एसएसपी द्वारा आगरा में भी आॅपरेशन स्माइल चलाया जाएगा। इसके लिए वे प्रयास कर रहे हैं। एसएसपी प्रीतिन्दर सिंह शहर में बढते अपराध को कम करने के लिए टीम वर्क से काम कर रहे हैं। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर और अपराधियों की धरपकड के लिए पुलिस को मुस्तैद किया जा रहा है। जिससे घटना होने तुरंत बाद पुसिल एक्शन में आ जाए और अपराधी पकडे जा सकें।
Leave a comment