
शहर क्षेत्र मै आन्तरिक यातायात डायवर्जन कार्य योजना -:
1- बिजलीघर चौराहे से किसी प्रकार का कोई वाहन मदीना होटल तिराहे की ओर नहीं जायेगा ! ये वाहन चक्कीपाट छीपी टोला होकर अपने गंतव्य को जायेगे !
2- सदर भट्टी तथा मीरा हुसेनी चौराहे से कोई भी वाहन मदीना होटल की ओर नही जायेगे यह वाहन हीग की मंडी , मोती कटरा तथा सदर भट्टी , कलेक्ट्रेट होकर अपने गंतव्य को जायेगे !
3- हाथी घाट से दरेसी नंबर -०२,०३ व् रावतपाड़ा की ओर कोई भी वाहन नहीं आने दिया जायेगा !
4- बेलनगंज यमुना किनारा पेट्रोल पंप से घटिया की तरफ वाहन नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को बेलनगंज चौराहे से डायवर्ट किया जायेगा !
5 – जीवनी मंडी चौराहे से बेलनगंज चौराहे की ओर आने वाले वाहनों की बेलनगंज चौराहे से डायवर्ट किया जायेगा ! बेलनगंज चौराहे से कचहरी घाट व् घटिया की तरफ कोई भी वाहन नहीं जायेगे !
६- बेलनगंज चौराहे से घटिया आजम खा तक पूरा मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद रहेगा !
७- फ्रीगंज वाले मार्ग को धुलियागंज चौराहे पर बेरीकेट किया जायेगा !
8- पाय चौकी वाले मार्ग को धूलियागंज चौकी पर बेरीकेट किया जायेगा !
9- घटिया आजम खा चौराहे से कोई भी वाहन फुलटी की ओर नही जायेगा ! फुलटी तिराहा , तिलक तिराहा , फुब्बारा व् कश्मीरी बाजार तिराहा पर बेरीकेट कर यातायात को रोका जायेगा !
10- गुदड़ी मंसूर खा से बेलनगंज एवं घटिया की तरफ कोई वाहन नहीं जायेगा !
11- सेठ गली को हनुमान मंदिर तिराहे पर बेरीकेट किया जायेगा !
भारी वाहनों के लिए डायवर्जन
1 – एन- एच -2 से होकर आने वाले कोई भी भारी वाहन ट्रक, डीसीएम , ट्रैक्टर इत्यादि वाटर वर्क्स , लगडे की चौकी , कमला नगर कट , सुल्तानगंज की पुलिया , भगवान टाकीज से एम्-जी- रोड तथा आर-ओ -बी से मदिया कटरा चौराहा , अमरपुरा चौराहा , वायु विहार ,पथोली नहर चौराहे , तोरा चौकी , बुन्दू कटरा , एकता चौकी तथा एत्माउदोला अम्बेडकर सेतु की तरफ से शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा !
1- दिनांक : 08-10-2015 से शाम 04-00 बजे से कोई भी भारी वाहन शहर क्षेत्र मे प्रवेश नही करेगा उक्त व्यवस्था दिनांक: 09-10-2015 को कार्यक्रम सम्पति तक लागू रहेगी !
2- ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो मथुरा देहली की ओर जाना चाहते है उन्हें रोहता नहर से डायवर्जन कर पथोली होते हुए रुनकता से एन एच -2 से मथुरा देहली की निकला जायेगा !
3- ग्वालियर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जो इटावा-कानपुर की ओर जाना चाहते है उन्हें रोहता नहर से पथोली नहर विचपुरी रुनकता से एन एच -२ से जा सकेगे !
4- फतेपुर सीकरी की तरफ से आने वाले भारी वाहन पथोली नहर से रोहता नहर से विचपुरी रुनकताहोकर अपने गंतव्य को जायेगे !
5- फतेहाबाद शमशाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन रोहता नहर होकर ग्वालियर की ओर एवं जयपुर तथा देहली की ओर जाने वाले वाहन रोहता से पथोली नहर होकर अपने गंतव्य को जायेगे !
6- कानपूर देहली की तरफ से रोडबेज बसे आई-एस बी-टी एन- एच -2 से आ जा सकेगी ! शहर क्षेत्र मे एम् -जी- रोड प्रतिबंधित रहेगा !
7- देहली मथुरा की तरफ से आने वाले भारी वाहन एन- एच -2 से सीधे – सीधे आ जा सकेगे !
9- देहली जयपुर तथा ग्वालियर की तरफ से आने वाली रोडबेज तथा टूरिस्ट बसे रोहता से मधू नगर होकर ईदगाह बिजलीघर की तरफ आ जा सकेगी !
10- शमशाबाद एवं फतेहाबाद की तरफ से आने वाली रोडबेज, टूरिस्ट बसे मॉल रोड होकर आ जा सकेगी !
11- यातायात डायवर्जन की उक्त कालावधि मे किसी भी प्रकार के वाहन को निर्गत प्रत्येक प्रकार का नों एंट्री अनुमति पत्र निरस्त किया गया है !
Leave a comment