रेल मंत्रालय में कार्यरत आइएएस अधिकारी दिल्ली में सुबह वे कालका एक्सप्रेस के एसी टू टियर में बैठी, अलीगढ के पास उनके कोच में टिकट चेक करने के लिए टीटीई राजपाल सिंह आए। महिला अधिकारी का आरोप है कि उन्होंने एसी की कूलिंग कम करने और कंबल देने के लिए कहा, इस पर टीटीई ने अभद्रता कर दी। इस पर महिला अधिकारी ने रेलवे के अधिकारियों को पफोन कर दिया, ट्रेन के अलीगढ पर रुकते ही रेलवे अधिकारी एसी कोच में पहुंच गए। यहां 20 मिनट तक ट्रेन खडी रही। इसके बाद ट्रेन रवाना हुई हाथरस पर पहुंचते ही महिला अधिकारी ट्रेन से उतर आई और कार से अलीगढ1 पहुंची। उन्होंने अलीगढ के डीएम बलराम सिंह को घटना की जानकारी दी। इसके बाद टीटीई राजपाल सिंह को हिरासत में ले लिया गया। इलाहाबाद मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने मीडिया में बताया कि टीटीई राजपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया।
Leave a comment