In AMU, children were told about the negative effects of mobile
अलीगढ़लीक्स…। एएमयू के अजमल खां तिब्बिया कॉलेज में बच्चों को कोविड-19 के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान और मोबाइल के नकारात्मक प्रभावों के बारे में प्रतियोगिता के द्वारा बताया गया.
ड्राइंग प्रतियोगिता में सिदरा रहीं प्रथम
कॉलेज के स्त्री एवं बाल रोग विभाग द्वारा बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में समन्वयक डा. दीवान इसरार खान और डा. मुहम्मद अनस ने इनके नकारात्मक प्रभावों को बताया।इस विष्य पर ड्राइंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें पांच वर्षीय सिदरा को प्रथम पुरस्कार और चार वर्षीय सबा को द्वितीय पुरस्कार, अन्य बच्चों को दिया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शेष बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।
बच्चों की काउंसलिंग भी की गई
पीडियाट्रिक ओपीडी में भर्ती बच्चों की काउंसलिंग भी की गई। बच्चों से कोविड आचार संहिता का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विभाग के शिक्षकों प्रोफेसर सैयदा आमना नाज़, डा. मुहम्मद अनस, डा. दीवान इसरार खान, डा. फहमीदा जीनत, डा. अबीहा अहमद खान और गैर-शिक्षण स्टाफ के सदस्यों ने सहयोग किया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सबुही मुस्तफा ने बच्चों के कल्याण के लिए कार्यक्रम में सभी के सहयोग की सराहना की।