डॉ अशोक शर्मा की साइंटििफक पैथोलॉजी लैब, दिल्ली गेट के साथ ही एक दर्जन से अधिक कलेक्शन सेंटर हैं। आयकर विभाग को पैथोलॉजी लैब से हो रही इनकम और उस पर कम आयकर दिए जाने की आशंका है। आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की टीमों ने दिल्ली गेट स्थित साइंटििफक पैथोलॉजी लैब के दस्तावेज खंगाले, कंप्यूटर हार्ड डिस्क को चेक किया। शहर में संचालित कलेक्शन सेंटर से जांच के लिए आने वाले सैंपल और उससे होने वाली कमाई के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। देर रात तक आयकर विभाग की टीम दिल्ली गेट के साथ ही शहर के कई अन्य इलाकों में लैब के कलेक्शन सेंटर पर दस्तावेज खंगालने में जुटी रही।
आयकर विभाग की दूसरी टीम द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कुंदन फुटवेयर पर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है।
डॉक्टर निशाने पर
आयकर विभाग के निशाने पर बडी लैब और डॉक्टर हैं। सूत्रों के मुताबिक, साइंटििफक पैथोलॉजी लैब पर चल रहे सर्वे में डॉक्टरों को दिए जा रहे कमीशन के दस्तावेज भी मिले हैं। इसे डॉक्टर अपनी इनकम में शामिल नहीं करते हैं, उन पर भी आयकर विभाग की नजर है।
तीन फर्मों से 2 5 करोड सरेंडर
सोमवार को आयकर विभाग की टीम ने तीन पफुटवियर पफर्मों पर सर्वे किया था। यहां से 2 50 करोड का सरेंडर अघोषित आय स्वीकार करना किया है।
Leave a comment