मंगलवार शाम को आयकर विभाग की टीम ने नोवा शूज गैलाना रोड, असोपा हॉस्पिटल पर सर्वे की कार्रवाई शुरू की, टीम द्वारा कारोबार से संबंधित दस्तावेज खंगाले जाएंगे। वहीं, आयकर विभाग की दूसरी टीम ने पायनियर ओवरसीज सुलभ विहार गैलाना रोड पर सर्वे किया। जबकि तीसरी टीम द्वारा नुनिहाई स्थित शू एक्सपोर्ट यूनिट पर सर्वे की कार्रवाई की जा रही है। आयकर अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की टीम दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है।
Leave a comment