एसएन इमरजेंसी में एक मरीज को भर्ती कराने के लिए इंडिका कार से लेकर आए थे। कार इमरजेंसी के गेट के सामने खडी थी। रात को मरीज के परिजन गाडी को स्टार्ट करने लगे, गाडी स्टार्ट होने के कुछ देर बाद ही बोनट की तरपफ से आग की लपटें उठने लगी। गाडी में बैठे युवक गाडी से नीचे उतर आए। गाडी से आग की लपटें उठने पर इमरजेंसी से लोग बाहर निकल आए, गाडी के टैंक में आग लगने की आशंका पर गाडी से दूर जाकर खडे हो गए। बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। इसके चलते आधे घंटे तक एसएन इमरजेंसी में अफरा तफरी का माहौल रहा।
Leave a comment