नईदिल्लीलीक्स… भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रन से करारी शिकस्त देकर पहले टेस्ट में मिली हार का बदला ले लिया है। सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। टेस्ट में आर अश्विन का शानदार प्रदर्शन रहा। तीसरा टेस्ट डे-नाइट होगा, जो अहमदाबाद के नये स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड का विकेट गिरने के बाद एकत्रित भारतीय खिलाड़ी।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के 161 रनों की मदद से 329 रन का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 134 रन पर सिमट गई। भारत को 195 रन की बढ़त मिली और उसने दूसरी पारी में आर अश्विन के शानदार शतक की मदद से 286 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत के लिए 482 रन का लक्ष्य दिया लेकिन चेपॉक की घूमती पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। मैच के तीसरे दिन ही खेल खत्म होने तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन आज इंग्लैड के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के सामने समर्पण कर दिया। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने पांच, अश्विन ने तीन और कुलदीप ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी को 164 रन पर समेट दिया।
मैच में खास-खास
-भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने मैच में शतक और आठ विकेट लेने का कारनामा किया।
-रोहित शर्मा ने पहली पारी में 161 रन बनाए, जो इंग्लैंड की पहली पारी इस स्कोर तक नहीं पहुंची।
-अक्षर पटेल ने डेब्यू टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने का शानदार कारनामा किया।
-चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को मात्र छह ओवर मिले.दो विकेट चटका कर उपयोगिता सिद्ध की।
-ओपनर शुभमन गिल कलाई में चोट लगने से जख्मी हो गए, उनकी जगह मयंक ने फील्डिंग की।