आगरालीक्स… पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला रुक नहीं रहा है। पेट्रोल की कीमतों में आज फिर 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है। आगरा में पेट्रोल 87.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि प्रीमियम पेट्रोल 90 के पार पहुंच गया है।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार आठवें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई। इस वृद्दि ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में आज डीजल के दामों में 35 से 38 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि पेट्रोल के दाम में 29 से 30 पैसे की वृद्धि हुई। दिल्ली और मुंबई दोनों शहर पेट्रोल की कीमत में अब तक सबसे उच्च स्तर पर पहुंच चुके हैं। यह नई दरें सुबह छह बजे से लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और ड़ीजल के दाम में एक्ससाइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, केंद्र और राज्य सरकार का टेक्स जोड़ने के बाद इसकी कीमत दूने से ऊपर निकल जाती है।