Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
India impose restriction on import of Colour TV set #agra
आगरालीक्स.. भारत ने कलर टेलीविजन सेट के आयात पर रोक लगा दी है, चीन, वियतनाम सहित अन्य देश के कलर टीवी सेट भारत में नहीं बिक सकेंगे..। सरकार ने भारतीय टेलीविजन निर्माताओं को बढावा देने के लिए विदेशों से बडी मात्रा में भारत में आयात हो रहे कलर टेलीविजन को सीमित कर दिया है। इसके गाइड लाइन जारी की जा रही हैं।
डायरेक्टर जनरल आफ फॉरेन ट्रेड की अधिसूचना के अनुसार, कलर टीवी की आयात नीति में बदलाव किया गया है, अब इसे फ्री से प्रतिबंधित कैटेगरी में डाल दिया गया है। इसका आशय यह है कि कलर टेलीविजन अब प्रतिबंधित श्रेणी में आ गए हैं, इसका आयात करने वाले को डायरेक्टर जनरल आफ फॉरेन ट्रेड से लाइसेंस लेना होगा।
चीन के मोबाइल एप प्रतिबंधित करने के बाद दूसरा झटका
भारत अब चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी घेर रहा है। टिक टॉक सहित चीन के मोबाइल एप प्रतिबंधित करने के बाद कलर टेलीविजन को प्रतिबंधित श्रेणी में लाया गया है, चीन से बडी मात्रा में कलर टेलीविजन भारत में आयात किए जा रहे हैं।