Agra News: Nagar Nigam and NHAI launched campaign against encroachment
Indian team will wear new jersey for T20 world cup
स्पोर्ट्सलीक्स…टी 20 world cup के लिए भारतीय टीम पहनेगी नई जर्सी. जानिए किस रंग की होगी नई जर्सी और क्या दिया गया है इस नई जर्सी को नाम…
अब से तीन दिन बाद टी 20 world cup का मेगा इवेंट शुरू हो जाएगा. 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन में भारतीय टीम एक नयी जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी. बीसीसीआई ने इसे बिलियन चीयर्स जर्सी नाम दिया है. भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इससे पहले टीम इंडिया जो जर्सी पहनती थी वो 1़992 के विश्व कप से मिलती जुलती थी. नई जर्सी नेवी ब्लू रंग की है.
सुपर 12 में होंगे 30 मुकाबले
टी 20 विश्व कप में इस बार कुल 45 मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसमें क्वालीफाइर राउंड में 12 मुकाबले तो सुपर 12 राउंड में 30 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे. बता दें कि इस बार भारत टी 20 विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. लेकिन मैच यूएई में आयोजित किए जा रहे हैं.
पाक टीम की जर्सी को लेकर विवाद
बता दें कि इस टूर्नामेंट का मेजबान भारत है, लेकिन इसका आयोजन यूएई में हो रहा है. पाकिस्तान ने अपनी जर्सी में आईसीसी मेन्स टी 20 विश्व कप इंडिया लिखवाने की जग आईसीसी मेन्स टी 20 विश्व कप यूएई लिखाया है. इसको लेकर विवाद पैदा हो रहा है.
भारत के मुकाबले
भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. इसके बाद 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड के साथ होगा. इसके बाद 3 नवंबर को आबुधावी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना होगा. भारत को सुपर 12 के बचे दो मैचों को ग्रुप बी की विजेता और ग्रुप ए के दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के खिलाफ खेलना है. टूर्नामेंट का पहला मैच 17 अक्टूबर को ओमान में होगा जिसमें ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा जबकि बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा.