आगरालीक्स …आगरा के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा सामने आई, अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता से लेकर यूरोपियन फैशन और कविता पाठ की छात्र छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। यहां स्कूल में आयोजित अंतरसदनीय अंग्रेजी पर्व के समापन पर शनिवार को छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

आगरा के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में कक्षा तृतीय से ग्यारहवीं तक के छात्रों के लिए अंग्रेजी पर्व आयोजित किया गया। इसमें अंग्रेज़ी वाद-विवाद, शब्द ज्ञान, यूरोपिय फैशन एवं कविता पाठ में बढ चढकर हिस्सा लिया।
प्रधानाचार्य पुनीत वशिष्ठ ने बताया कि इस तरह के विशेष आयोजनों में प्रतिभागिता करने से हमारे मानसिक विकास पर काफी असर पड़ता है।
यही नहीं इस तरह के आयोजन से भाषा के क्षेत्र में हो रहे वर्तमान परिवर्तनों से वाकिफ़ रहते हैं और साथ ही यह हमें राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने हेतु प्रेरित करता है। हमें निरन्तर ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेते रहना चाहिए साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रयास है कि इस तरह के कार्यक्रम नियमित आधार पर संचालित होते रहें।
Leave a comment