आगरालीक्स…हो गया फाइनल, अब सास—दामाद नहीं, जीवनसाथी कहिए…पति और बच्चों को छोड़कर महिला सपना ने थामा राहुल का हाथ..काउंसलिंग के बाद दोनेां हुए एक….
बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ गई सास अब राहुल के साथ ही रहेगी. 6 अप्रैल को सास के दामाद के साथ जाने से शुरू हुई इस लव स्टोरी का एंड आज हो गया है.. दोनेां ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. महिला ने भी बच्चों और पति को छोड़कर राहुल के साथ ही अपना जीवन बिताने का निर्णय ले लिया है. काउंसलिंग के बाद महिला को राहुल के सुपुर्द कर दिया गया. यहां दोनेां एक दूसरे का हाथ थाम कर दादों थाना अंतर्गत गांव पहुंच रहे हैं.बेटी की शादी से 10 दिन पहले भागे थे
सपना (सास) अपनी बेटी की शादी 16 अप्रैल से 10 दिन पहले ही अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ चली गई थी. राहुल ने सपना को मोबाइल दिया था और दोनेों दिन में कई कई घंटे तक बात किया करते थे. बेटी की शादी से पहले सास का होने वाले दामाद के साथ भाग जाने की घटना और इस लव स्टोरी की चर्चा पूरे देश में रही. पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही थी लेकिन गुरुवार को दोनेां दादों थाना पहुंच गए. यहां सास यानी सपना ने राहुल के साथ ही आगे का जीवन बिताने का निर्णय लिया था. पुलिस ने लड़के को थानेम ें रखा और महिला को अलीगढ़ वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया.
इसके बाद दोनों की काउंसलिंग हुई. महिला को उसके परिवार से बातचीत कराई गई. पति महिला को साथ ले जाने को तैयार हुआ लेकिन महिला राहुल के साथ ही जाने पर अड़ी रही. इस पर आज 18 अप्रैल को राहुल को उसके ताऊ आदि परिजन के सुपुर्द कर दिया गया और महिला को राहुल के सुपुर्द कर दिया गया.