Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Janmashtami 2022 Dates : Celebrate on 18 & 19 August, Shubh Muhurt, Full Detail #agra
आगरालीक्स …..रक्षाबंधन के बाद जन्माष्टमी कब मनाएं, कल यानी 18 अगस्त या 19 अगस्त को, असमंजस बना हुआ है। ज्योतिषाचार्यों का तर्क और 18 व 19 अगस्त को जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त।
लीलाधर श्रीकृष्ण का जन्म देश भर में धूमधाम से जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। कई जगह पर रक्षाबंधन के आठवें दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है। भाद्रपद महीना चल रहा है, इसी महीने में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में मामा कंस की जेल में रात के समय हुआ था, काली घटाएं छाई हुई थी घनघोर बारिश हो रही थी। कंस से अपने बेटे श्रीकृष्ण की जान बचाने के लिए वासुदेव बारिश में श्रीकृष्ण को लेकर नंदगांव गए थे।
18 को जन्माष्टमी और 19 को भी
ज्योतिषविदों का कहना है कि इस साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त को रात नौ बजकर 20 मिनट से शुरू होकर 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी। इसी बीच जन्माष्टमी मनाई जानी है, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात 12 बजे के बाद हुआ था इसलिए जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाई जानी चाहिए। मगर, 18 अगस्त को सूर्योदय के साथ अष्टमी तिथि नहीं है, हिंदू धर्म में सूर्योदय के समय जो तिथि होती है उसे पूरे दिन माना जाता है। इस लिहाज से जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाई जानी चाहिए। इसे लेकर असमंजस बना हुआ है।
जन्माष्टमी के लिए शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त 18 अगस्त को 12 बजकर पांच मिनट से लेकर 12 बजकर 56 मिनट तक
ध्रुव योग 18 अगस्त को शाम आठ बजकर 41 मिनट से लेकर 19 अगस्त को शाम आठ बजकर 59 मिनट तक