Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Kanwar Yatra : Two died in road accident in Agra Gwalior Highway#Agra
आगरालीक्स… आगरा में हाईवे पर हादसे में दो कांवड़ियों की मौत, ट्रक ने कांवड़ियों को चपेट में लिया।
सावन के दूसरे सोमवार पर सोरों एटा से कांवड लेकर मध्य प्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले 27 साल के रविंद्र 25 साल के युवक के साथ जा रहे थे। आगरा ग्वालियर हाईवे पर आगरा के सैंया में ट्रक ने कावंड लेकर जा रहे दोनों युवकों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई, ट्रक चालक मौके से भाग गया।
पुलिस सीसीटीवी की मदद से ट्रक चालक की पहचान करने में जुटी है।