आगरालीक्स …आगरा के रेनबो हॉस्पिटल में एक छत के नीचे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने हर मर्ज के मरीजों को परामर्श दिया। जांच में रियायत मिली तो दवाओं के साथ काउंसिलिंग से बीमारी का डर भी खत्म हो गया। शुक्रवार को स्वर्गीय डॉ प्रभा मल्होत्रा स्मृति विशाल चिकित्सा शिविर में सुबह 10 बजे से रेनबो हॉस्पिटल, गुरु का ताल में परामर्श दिया गया।
निशुल्क हेल्थ कैम्प का शुभारम्भ डॉ. आरएम मल्होत्रा व न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर हॉस्पीटल में रियायती दर पर जांच के लिए प्रवलेज कार्ट का भी लॉंच किया गया। बांझपन से परेशान दंपति के चेहरे पर डॉ निहारिका मल्होत्रा, और डॉ शैमी बंसल के परामर्श से मुस्कान बिखर गई। उन्होंने काउंसिलिंग करने के साथ ही उनसे अत्याधुनिक इलाज से गर्भाधारण पर विस्तार से चर्चा की। डॉ मनप्रीत शर्मा और डॉ विनीत गर्ग ने गर्भवती महिलाओं की जांच और उन्हें परामर्श दिया। ह्रदय रोगियों को डॉ प्रवेग गोयल ने परामर्श दिया, गुर्दा रोगियों को डॉ तरुण मित्तल, फिजिशियन डॉ बच्चू सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विन्नी हर्जानी, पथरी संबंधी परामर्श डॉ मनोज शर्मा ने दिया। हडडी रोग का परामर्श डॉ अनुराग पचौरी, पेट, लिवर कैंसर डॉ एच कुमार, डॉ प्रितुल सक्सेना ने परामर्श दिया। वहीं डायटीशियन प्राची वर्मा, योग परामर्श विनय कांत नागर और फिजियोथेरेपी डॉ सोनम पांडेय ने दिया। शिविर में बीएमआई, ब्लड शुगर, अल्ट्रासाउंड की जांच में 15 फीसद छूट दी गई। पैथोलॉजी की जांच में 10 फीसद की छूट दी गई। इस मौके पर डॉ. राजीव लोचन, राकेश आहूजा, गगन बिन्द्रा आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment