आगरालीक्स ……आगरा में बुजुर्ग माता पिता को उनके ही बेटों ने बेघर कर दिया है। उनका खेत ले लिया, जमा पूंजी भी हडप ली, बुजुर्ग मां बाप अपने बेटों के जुल्म से परेशान होकर एसएसपी कार्यालय पर भूख हडताल करने के लिए पहुंच गए। एसएसपी नहीं मिले, अब वे सोमवार से भूख हडताल पर बैठेंगे।
पिनाहट के गांव रघुनाथपुरा निवासी अजमेर सिंह और उनकी पत्नी इंद्रादेवी बेघर हैं। उनके दो बेटे हैं, खेत भी था, लेकिन दोनों बेटों ने उनसे खेत हडप लिया। बुजुर्ग पति पत्नी शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे, लेकिन वे अपने कार्यालय में नहीं थे। बुजुर्ग दंपति लौट गए और कह गए हैं कि सोमवार को आएंगे और अपने बेटों के जुल्म के खिलाफ इंसाफ के लिए कार्यालय के बाहर भूख हडताल पर बैठेंगे।
Leave a comment