Leopards were seen roaming the streets of Karhiya area of Gwalior at night, forest department alerted
आगरालीक्स… ग्वालियर के करहिया में सड़कों पर तेंदुए घूमते दिखाई देने से दहशत। सर्दियों में रिहायशी इलाकों में गतिविधि। वन विभाग ने अलर्ट जारी किया। मुनादी कराई।
कार से गुजर रहे लोगों ने बनाया वीडियो
ग्वालियर के करहिया क्षेत्र की सड़कों पर गत दिवस तेंदुए घूमते देखे गए हैं। कुछ लोग कार से करहिया इलाके से गुजर रहे थे तो उन्होंने सड़कों पर तेंदुए घूमते हुए देखे। वीडियो बनाया। तेंदुए सड़कों पर काफी देर तक घूमते रहे।
वीडियो वायरल होने पर वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
तेंदुओं का वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वन विभाग की तरफ से लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है कि वे अकेले सुनसान इलाकों में न जाएं। अंधेरा होने पर तो बिल्कुल भी नहीं जाएं। अगर अंधेरा होने पर जंगल में जाना पड़े तो हाथ में मशाल , टॉर्च लेकर जाएं, वह भी अकेले नहीं।
ग्रामीणों में भय व्याप्त, रात को घरों से नहीं निकलते
तेंदुओं की वजह से करहिया इलाके के आस-पास के एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों में दहशत है। खेतों पर जाने में डर रहे हैं। अंधेरा होने पर तो घरों से बाहर नहीं निकलते हैं। ग्रामीणों को डर है कि कहीं तेंदुए हमला न कर दें।
करहिया शिवपुरी के नेशनल पार्क से है लगा, मुनादी भी
ग्वालियर का करहिया इलाका शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क से लगा हुआ है, इसलिए यहां पर तेंदुओं की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि सर्दी के वक्त तेंदुए रिहायशी इलाकों की तरफ मूवमेंट करने लगते हैं। वन विभाग द्वारा अनाउंसमेंट करके भी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।