आगरालीक्स…पतंजली के बिस्किट पैकेट में निकला कम वजन. एक लाख रुपये का जुर्माना
देश में बिस्किट की कई नामी गिरामी कंपनियां हैं. लेकिन इनके उत्पादों में घटतौली की शिकायत दर्ज की जा रही है. पतंजली भी देश की प्रमुख कंपनी है लेकिन एटा में कंपनी के बिस्किट पैकेट में वजन कम मिलने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
विधिक माप अधिकारी की जांच में पतंजली के नारियल बिस्किट की पैकिंग में वजन कम पाया गया. 75 ग्राम लिखे पैकेट का वजन 13 ग्राम कम यानी 62 ग्राम ही निकला. विभाग की ओर से कंपनी को नोटिस जारी करते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. हालांकि कंपनी ने नोटिस मिलने के बाद कमी को स्वीकारते हुए जुर्माना भर दिया है.