आगरालीक्स…आगरा में पहले दिन Lifestyle Exhibition में उमड़ी खरीदारों की भीड़. फैशन, लाइफस्टाल और होम डेकोर की वैरायटियों ने लुभाया…देखें फोटोज
आगरा के हरीपर्वत एमजी रोड स्थित होटल होलीडे इन में आज Lifestyle Exhibition के आयोजन किया गया. Celebrations By Anjalli के जरिए लगाई गई इस एग्जीबिशन के पहले दिन ही खरीददारों की जबर्दस्त भीड़ ने इसे शानदार और बहुत खास बना दिया. फैशन के स्टॉल्स हों या फिर होम डेकोर के या लाइफस्टाल…हर जगह लोगों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी. बड़ी बात ये है कि यह एग्जीबिशन अभी शुक्रवार 24 मार्च को भी सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगी. ऐसे में पहले दिन मिले रेस्पांस इने इसे बहुत खास बना दिया है.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG20230323155623-scaled.jpg)
एक्सक्लूसिव वैरायटियों ने लुभाया
होटल होलीडे इन में लगी इस एग्जीबिशन में 30 ब्रांड्स ने अपनी एक्सक्लूसिव क्वालिटी से खरीददारों को आकर्षित किया. लोगों ने इस एग्जीबिशन का काफी एंज्वॉय भी किया. ज्वैलरी हो या फिर लेडीज सूट, खाने पीने के आइटम्स हों या फिर घर को सजाने की वैरायटी…हर स्टॉल पर लोगों की भीड़ रही.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG20230323155038-scaled.jpg)
Lifestyle Exhibition
23 & 24 March 2023
11 AM to 8 PM
Holiday Inn.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG20230323155627-scaled.jpg)
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG20230323155707-scaled.jpg)