Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Loksabha Election Agra 2024 : BJP MLA Son Dr. Rameshwar Chaudhary oppose BJP Fatehpur Sikari Candidate MP Raj Kumar Chahar #agra
आगरालीक्स ….आगरा मे लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा फतेहपुर सीकरी में दी गई टिकट पर रार शुरू हो गई है। भाजपा के विधायक के पुत्र ने पंचायत बुलाई, दिखाए बगावती तेवर, क्या बोले विधायक पिता चौधरी बाबूलाल।
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की पहली सूची में ही आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट पर वर्तमान सांसद राजकुमार चाहर और आगरा सुरक्षित सीट पर वर्तमान सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी घोषित किया है। फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा से मौजूदा फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे डॉ. रामेश्वर चौधरी चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी कर रहे थे लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दी।
पंचायत में दिखाए बगावती तेवर
फतेहुर सीकरी स्थित चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय में डॉ. रामेश्वर चौधरी ने पंचायत बुलाई, इसमें बगावती तेवर दिखाते हुए भाजपा शीर्ष नेत्रत्व से फतेहपुर सीकरी सीट पर प्रत्याशी के चुयन पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा कि जनता जो चाहेगी, वहीं किया जाएगा। इसके बाद से फतेहपुर सीकरी सीट पर खेमेबाजी शुरू हो गई है। पंचायत में कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी से कोई बैर नहीं है लेकिन प्रत्याशी चयन से रोष है।
पिता विधायक चौधरी बाबूलाल बोले, मेरे खिलाफ भी मांग चुका है टिकट
इस पूरे मामले में डॉ. रामेश्वर चौधरी के पिता फतेहुपर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल का कहना है कि उनके बेटे ने उनके खिलाफ भी फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगा था। वह 20 साल से अपने परिवार के साथ मुझसे अलग रह रहा है, 30 साल से राजनीति में सक्रिय है, पंचायत में मैं नहीं गया।
डॉ़. रामेश्वर चौधरी ने दो बार लड़ा चुनाव, नहीं जीत सके
1996 में आगरा लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव 1.98 लाख वोट मिले
1998 में कांग्रस रालोद के गठबंधन से मथुरा में चुनाव 1.87 लाख वोट मले