![dwar](http://agraleaks.com/wp-content/uploads/2015/05/dwar-150x150.jpg)
हर रोज द्वारिकाधीश मंदिर के पट सुबह 6:30 बजे खुलते हैं। इसके बाद मंगला आरती होती है। द्वारिकाधीश के दर्शन करने के लिए हर रोज की तरह बुधवार सुबह भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। निर्धारित समय पर भी पट न खुलने से श्रद्धालु बेचैन हो गए। सेवायत भी परेशान थे क्योंकि हो गए पट खोलने के लिए चाबी ही नहीं मिल रही थी। श्रद्धालुओं का हुजूम निरंतर बढ़ता जा रहा था। मंगला दर्शन का भी समय निकल गया था। जैसे-तैसे ये चाबी करीब 25 मिनट बाद मिली और तब मंदिर के पट खुल पाए। इसके बाद मंगला आरती और इसके साथ ही दर्शन शुरु हो गए। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मंगलवार रात को मंदिर के पट बंद होने के बाद चाबी कार्यालय में ही रख दी गई थी, मगर बुधवार सुबह चाबी नहीं मिल पाई थी। इस कारण मंदिर के पट खुलने में करीब 25 मिनट का बिलंब हुआ।
Leave a comment