Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Lucknow News : NMC denies MBBS seats of 13 new Medical college of UP#Lucknow
लखनऊ….. यूपी के 13 नए मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन यानी एनएमसी ने मान्यता नहीं दी है, अपील करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। ( Lucknow News : NMC denies MBBS seats of 13 new Medical college of UP#Lucknow)
यूपी में स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज कुशीनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, कानपुर देहात, ललितपुर, पीलीभीत, ओरैया, सोनभद्र, बुलन्दशहर, गोंडा, बिजनौर, चंदौली और लखीमपुर खीरी में बनाए गए हैं। इन कॉलेजों में सत्र 2024 25 में एमबीबीएस में प्रवेश लेने के लिए एनएमसी में आवेदन किया गया था, इससे प्रदेश में एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़नी थी लेकिन एनएमसी ने 13 कॉलेजों को एमबीबीएस में प्रवेश के लिए मान्यता नहीं दी है।
चिकित्सा शिक्षकों की कमी
एनएमसी की टीम ने एमबीबीएस की सीटों के लिए 24 जून को निरीक्षण किया था, इसमें चिकित्सा शिक्षकों की कमी मिली थी इसके चलते मान्यता नहीं दी गई है। कमियों को पूरा कर 15 दिन में अपील करने का मौका दिया गया है।