Madia Katra ROB work start from 5 December #agra
आगरालीक्स ..आगरा में मदिया कटरा पुल का रास्ता 25 नवंबर से बंद होना था, इसे 10 दिन के लिए टाल दिया गया है, 5 दिसंबर को रेलवे काम शुरू होगा, तभी हरीपर्वत से मदिया कटरा रास्ते को बंद किया जाएगा।
आगरा के राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से पहले मदिया कटरा रेलवे ब्रिज पर 25 नवंबर से काम शुरू होना था, इसके लिए हरीपर्वत से मदिया कटरा रास्ते को 25 दिसंबर से 36 दिन के के लिए बंद किया जाना था लेकिन अब यह काम 5 दिसंबर से शुरू हो सकता है। ऐसे में मदिया कटरा से हरीपर्वत वाले रास्ते को बंद करने की तिथि दोबारा जारी की जाएगी।